Please observe and like us:
World Day of Mother and father in Hindi – वैश्विक माता-पिता दिवस – दुनिया में बच्चों की देखभाल करने वाले और उसके पहले टीचर उसके माता-पिता ही होते हैं। यह बात हर प्रजाति, धर्म, जाति आदि पर सटीक बैठती है। माता-पिता ही उस बच्चे के भविष्य की नीव रखते हैं तभी वे बच्चा आगे चलकर समाज और समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे हर माता-पिता को सम्मान देने और उनकी सराहना करने के लिए हर साल 01 जून को ग्लोबल डे ऑफ पेरेंटस (World Day of Mother and father) मनाया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस दिन का क्या इतिहास, महत्व और थीम।
World Day of Mother and father in Hindi
ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स की शुरुआत – World day of oldsters ki shuruaat kab hui
80 के दशक से संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परिवार से जुड़े मुद्दों पर फोकस करना’ शुरू किया जिसके बाद 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पास कर 1 जून को माता-पिता का वैश्विक दिवस घोषित करने का फैसला किया। प्रस्ताव में कहा गया, “महासभा सिविल सोसायटी, सदस्य राज्यों को पूर्ण भागीदारी में माता-पिता का वैश्विक दिवस मनाने के लिए आमंत्रित करती है, विशेष रूप से इसमें युवा लोगों और बच्चों को शामिल करने की अपील करती है।” यही वजह है कि इस दिन दुनिया भर में लोग अपने माता-पिता के प्रेम और त्याग का महत्व समझते हुए उन्हें इस दिन की बधाई देते हैं। ऐसे में यह दिन बच्चों के लिए एक ऐसा मौका होता है जब वे अपने पेरेंट्स के निस्वार्थ भाव से किए गए कामों के लिए उनको स्पेशल होने का एहसास कराते हैं और अपने जीवन में उनकी अहमियत (Significance) को समझते हैं।
ग्लोबल पेरेंट्स डे का महत्व (World Day of Mother and father Significance) – World Day of Mother and father ka mahatva
ग्लोबल पेरेंट्स डे बच्चों के लिए निस्वार्थ भाव से किए गए काम और सैक्रिफाइस के लिए माता-पिता को सम्मानित किये जाने का दिन है। हमेशा से ही ऐसा कहा जाता रहा है कि माता-पिता भगवान द्वारा दिए गए अमूल्य तोहफा हैं और दुनियाभर में कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है। बच्चों के विकास के लिए यह ज़रूरी है कि वो एक अच्छे पारिवारिक वारतावरण में बड़े हों, जहां खुशी, प्यार और विश्वास हो। इसमें कोई शक नहीं है कि परिवार या फिर माता पिता ही अपने बच्चों को अच्छे गुण सिखाने के साथ, उनकी हर तरह से देखभाल करते हैं।
World Day of Mother and father in Hindi
ग्लोबल पेरेंट्स डे का इतिहास – World Day of Mother and father Historical past – World day of oldsters ka itihaas
ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स हर साल जून की 1 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन का एलान संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में किया गया था। वैश्विक दिवस के पीछे का उद्देश्य दुनिया भर के माता-पिता को सम्मान देना है। ये दिन बच्चों के द्वारा माता-पिता के प्रति अपना प्यार और धन्यवाद प्रकट करने का शानदार अवसर देता है।
Should Learn: पेरेंट्स डे पर अपने माता- पिता को भेजें एसएमएस, कोट्स और शुभकामनाएं
World Day of Mother and father in Hindi
अलग-अलग देशों में पेरेंट्स डे- Alag Alag Desho me Mother and father Day Kab Manaya Jata Hai
अमेरिका: सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका में पेरेंट्स डे (Mother and father Day in America) जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है| इस साल यह दिन 25 जुलाई 2021 को है| इस दिन की शुरुआत 1994 में हुई जब उस समय के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने “बच्चों की पालन-पोषण में माता-पिता की भूमिका को पहचानने, उत्थान करने और समर्थन करने के लिए” कांग्रेस के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये थे|
दक्षिण कोरिया: (Mother and father Day in South Korea) दक्षिण कोरिया में लोगों और सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 08 मई को पेरेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है|
बच्चों के जीवन में माता-पिता की भूमिका- Position of oldsters in youngsters’s life- Baccho ke Jiwan me mata-pita ki bhumka
पिता की भूमिका- पारम्परिक रूप से देखें तो पिता की भूमिका एक नैतिक शिक्षक (Ethical Instructor), अनुशासनवादी (Disciplinarians) और रोज़ी रोटी कमाने वाले की रही है, पर आज के समय में उनको भी एक सह-अभिभावक (Co-Dad or mum) के रूप में देखा जाता है।
मां की भूमिका- मां का अपने बच्चे के लिये किया गया त्याग तो बच्चे के विकास के लिए सीधा ज़िम्मेदार है। बच्चे की समझ, उसका समाज को देखने का नज़रिया, उसको अपनी मां से ही मिलता है। ग्लोबल पेरेंट्स डे हर माता-पिता का दिन है, क्योंकि इन्हीं पर बच्चों के साथ समाज का विकास भी निर्भर करता है।
World Day of Mother and father in Hindi
ग्लोबल पेरेंट्स डे 2023 की थीम– World Mother and father Day Theme 2023
ग्लोबल पेरेंट्स डे 2023 की थीम “Admire All Mother and father All through the World” (“दुनिया भर में सभी माता-पिता की सराहना करें”) है। ये थीम दुनिया भर के माता-पिता के संघर्ष और बलिदान के प्रति उनका समर्थन करता है। यह विषय हमें माता-पिता के मूल्य और स्नेह को स्वीकार करने और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए बलिदानों को महत्व देने का आग्रह करता है।
Should Learn:Pleased Mother and father Day QuotesShould Learn:World Mother and father Day Caption For InstagramShould Learn:World Day of Mother and father Historical pastShould Learn:Pleased Mother and father Day Quotes in HindiShould Learn:Mother and father Day Standing Video






