Please observe and like us:
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Quotes in Hindi – Pleased Dad and mom Day Needs Quotes Photographs 2023 – 01 जून को हर साल दुनिया भर में वैश्विक माता-पिता दिवस (World Dad and mom Day) सेलिब्रेट किया जाता है। यह माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके हमारे लिए किए गए बलिदानों के प्रति शुक्रिया कहने का दिन है। इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ विशेष संदेश और कोट्स लाए हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपने माता-पिता को शुभकामनाएं और धन्यवाद दे सकते हैं।
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Quotes in Hindi – World Day of Dad and mom Needs Quotes In Hindi
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैंलेकिन हज़ारों गलतियां माफ करने वाले‘मां-बाप’ नहीं मिलते।हैप्पी पेरेंट्स डे !
हर रिश्ते में मिलावट देखी,सालों साल देखा है मां-बाप को,उनके चेहरे पर न थकावट देखी।हैप्पी पेरेंट्स डे !
अपनी नींद भूला के सुलाया हमको,अपने आंसू गिरा के हंसाया हमकोदिल न दुखाना उनका,ज़माना मां-बाप कहता है जिनको।हैप्पी पेरेंट्स डे !
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Quotes Photographs in Hindi
मुरझा कर जो गिर जाए जो डाली से,वो फूल दोबारा नहीं खिलतेसब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में,मां-बाप नहीं मिलतेहैप्पी पेरेंट्स डे !
अपनों के बीच लगाव फिज़ूल है,जिस घर में खुश न हों मां-बाप,वहां सारी इबादत फिज़ूल है।हैप्पी पेरेंट्स डे !
भुलाना नहीं मां का दुलार,पिता का प्यार,जिन्होंने हमें जीवन दिया,करना सदा उनका सत्कार।हैप्पी पेरेंट्स डे !
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Quotes in Hindi
अपने मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,लोगों के पांव पकड़ने की ज़रूत नहीं पड़ेगी।हैप्पी पेरेंट्स डे !
मेरे सभी नखरे सहन करने औरमेरी सभी ज़िद्द को पूरा करने के लिए धन्यवादहैप्पी पेरेंट्स डे !
मुफ्त में तो सिर्फ मां-बाप का प्यार मिलता हैवरना दुनिया में हर रिश्तें के लियेकुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।हैप्पी पेरेंट्स डे !
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Slogan in Hindi
कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता फिरपता नहीं लोग अपने मां-बाप का प्यार क्यूं भूल जाते हैं!माता-पिता दिवस की शुभकामनाएं !
जिसने मां-बाप को ही अपना खुदा माना हैहकीकत में उसने ही इस दुनिया को जाना है।हैप्पी पेरेंट्स डे !
मां धरती पिता आकाश, मां संगीत पिता है साजजीवन मेरा सुरमई बना है इन दोनों का साथ!हैप्पी पेरेंट्स डे !
माँ-बाप उम्र से, हमारी फिक्र से बूढ़े होते हैंकड़वा है मगर सच है।हैप्पी पेरेंट्स डे !
जिस दिन हमारे कारण मां-बाप की आंखों में आंसू आते हैंउस दिन हमारा किया सारा धर्म व्यर्थ हो जाता है।हैप्पी पेरेंट्स डे !
Should Learn: Obtain distinctive Dad and mom Day needs standing quotes photos messages for folks grandparents
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Slogan in Hindi
माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं भगवानचुका पाऊं उनका ऋण मैं इतना नहीं धनवान!माता-पिता दिवस की शुभकामनाएं !
एक संरक्षक की तरह मेरे जीवन कोमार्ग दर्शित करने और एक सच्चे दोस्त की तरहमेरा समर्थन करने के लिए आपको धन्यवाद!हैप्पी पेरेंट्स डे!
गम हों हज़ारों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूंजब हंसते हैं मेरे मां-बाप, मैं हर गम भूल जाता हूं!हैप्पी पेरेंट्स डे!
मेरे लिये अज़ीज़ भी है नसीब भी हैउनकी दुआओं से चलती है ज़िंदगीक्योंकि वो खुदा भी हैं और तक़दीर भी हैं!हैप्पी पेरेंट्स डे!
World Dad and mom Day Needs in Hindi – World Day of Dad and mom Quotes in Hindi
आपनी सफलताओं का रौब मां-बाप को मत दिखाओउन्होंने अपनी ज़िंदगी हार कर आपको जिताया है!हैप्पी पेरेंट्स डे!
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां-बाप का दिल ना जीता होतो वह जीत हार के समान है..!हैप्पी पेरेंट्स डे!
Should Learn: पेरेंट्स डे पर अपने माता- पिता को भेजें एसएमएस, कोट्स और शुभकामनाएंShould Learn:Pleased Dad and mom Day QuotesShould Learn:World Dad and mom Day Caption For InstagramShould Learn:World Day of Dad and mom Historical pastShould Learn:Pleased Dad and mom Day Quotes in HindiShould Learn:Dad and mom Day Standing Video
World Dad and mom Day Needs in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।