Please comply with and like us:
Locations to Go to in Might in India – मई के महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ती है। ऐसे में लोग ठंडे इलाके में घूमने का प्लान बनाते हैं। मई के महीने में स्कूल और कॉलेज भी बंद हो जाते हैं और आप अपनी फैमिली के साथ थोड़ा वक्त बिता सकते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सी जगह पर जाएं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे बेहतरीन हॉलिडे स्पॉट जहाँ आप अपने परिवार वालो के साथ मज़े कर सकते हैं। तो आईये बताते हैं आपको मई में घूमने की जगह।
Locations to Go to in Might in India
शिमला – Shimla – Locations to Go to in Might in India

शिमला काफी सुंदर जगह है। शिमला में दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। आपको इस छोटे से हलचल वाले शहर में मई के महीने में ज़रूर जाना चाहिए। हम आपको इस शहर की कुछ फेमस जगह बताते हैं जहाँ आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए।
मॉल रोड
रिड्ज
कुफरी
जाखू मंदिर
पूछताछ करें!
मनाली – Manali – Locations to Go to in Might in India – could me kaha ghumne jaye

मनाली के शहर धर्मशाला में सबसे फेमस क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला बना हुआ है। अगर आप कभी मनाली आएं तो एक बार धर्मशाला ज़रूर जाएं क्योंकि धर्मशाला में आपको राजसी हिमालय रेंज से घिरा,ठंडे ब्रीज़ और राजसी झील, सेंट जॉन चर्च आदि जगह देखने को मिल जाएंगी। धर्मशाला में इसके अलावा बहुत-सी जगह हैं जहाँ आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए।
क्रिकेट स्टेडियम
ग्युतो मठ
युद्ध स्मारक
डल झील
चाय बागान
पूछताछ करें!
Should learn: Shimla Manali Tour: शिमला और मनाली की ये खूबसूरत जगहें आपका मन मोह लेंगी
डलहौज़ी – Dalhousie –Locations to Go to in Might in India – could mein ghumne ki jagah in india

डलहौज़ी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। आपको एक बार यहाँ ज़रूर जाना चाहिए। मई के महीने में डलहौज़ी जाना सबसे अच्छा है। डलहौज़ी में आप इन जगहों पर भी जा सकते हैं।
सतधारा फाल्स
कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य
रिवर क्रॉसिंग और रिवर राफ्टिंग
डेनकुंड पीक
पूछताछ करें!
नैनीताल – Nainital – Locations to Go to in Might in India – could mein ghumne ki jagah in india

नैनीताल सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है। यहाँ पर लाखों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं। आपको भी एक बार मई के महीने में नैनीताल ज़रूर जाना चाहिए। अगर आप नैनीताल जाते हैं तो इन जगहों पर जाना ना भूलें।
नैनी झील
इको केव गार्डन
नैना देवी मंदिर
स्नो व्यू प्वाइंट
मॉल रोड
पूछताछ करें!
Should learn: नैनीताल के इन प्रसिद्ध मंदिरों में दूर-दूर से मत्था टेकने आते हैं पर्यटक
मसूरी – Mussoorie – could mein ghumne ki jagah – could me kaha ghumne jaye

कपल्स के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। शहर की हलचल से दूर और आरामदायक जगहा है मसूरी। चारों तरफ पहाड़ो से घिरी हुई है। अपनी परेशानियों को भूल कर मसूरी के शांत वातावरण का मज़ा लें। मसूरी की इन जगहों पर ज़रूर जाएं।
लाल तिब्बत
झील मिस्ट
बादल का एंड
गन हिल
केम्पटी फॉल्स
पूछताछ करें!
Should learn: मसूरी में घूमने वाली पांच खूबसूरत जगह
ऊटी – Ooty – could mein ghumne ki jagah – could me kaha ghumne jaye

ऊटी में काफी शानदार द्दश्यें देखने को मिलेगें। चारों तरफ से पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ शहर है ऊटी। जो लोग हरियाली पसंद करते हैं उनके लिए ऊटी अच्छी जगह है। आप ऊटी की इन जगहों पर ज़रुर जाएं।
गुलाब बागान और वनस्पति बागान
डॉल्फिन की नाक
टाइगर हिल
एमराल्ड झील
पूछताछ करें!
मुन्नार – Munnar – could mein ghumne ki jagah – could me kaha ghumne jaye

आप में से बहुत कम लोग ही इस जगह के बारे में जानते होंगे। मुन्नार विदेशी फूलों, पौधों, ब्लूमिंग जैसे बागानों का घर है। आपको यहाँ पर बहुत ही अच्छी जगह घूमने के लिए मिल जाएंगी। आप इन जगहों पर जाना ना भूले।
इको और फोटो पॉईंट
गुलाब का बगीचा
हाथी स्थान
मोटु पेटी बांध
पूछताछ करें!
Locations to Go to in Might in India, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।






